The gas leaked out from the Chimney
It was on a mission to kill
No one the servant, no one the boss
just like selfish animals in the chaos
when sons died away and old men survived
to bury what we call as 'innocent lives'
The gas leaked out from the barking newsroom
Everybody was first to condemn the tragedy
the TV talk shows, the bloody trained spokesperson
the pass-the-blame game round an infinite circle
They got the pawns transferred, a few made to resign
we believed yet again that it won't happen next time
The gas leaked out from the corrupted courts
A few 'watchmen' decided to wander through dark
They cried out the plea, but there wasn't much sound
so they still kept fighting in the background
They had filed the case, they got the suspects
but I'm sorry, they were not so politically correct
The gas leaked out from the ignorant heads
I aint sure if that was a natural disaster
Some lit the candles, some still pray for the souls
Some put the blame on the God's pistol
Was it the cruel destiny or some butcher's crime
who made 'those' eyes blind by throwing away some dimes
I'm sure, the gas will leak out again
We'll still be lost in fantasies,lost in dreams
and we won't ever listen any watchmen scream
The poison will make us go more quiet
no worldly pain after this silent dark night
Oh my handicapped brothers,
I would pray a nightmare for me and you
may we wake up in fear, before it's due
Thursday, June 10, 2010
Saturday, June 5, 2010
Sapno ka Bharat
मनोज एक गरीब मजदूर का बेटा है ,
वह पढना चाहता था पर आसपास सब कमाते थे,
पढाई तो खर्चा है, रोटी तो मेहनत से आती है
गरीब का बेटा गरीब, मजदूर का बेटा मजदूर ,
पारिवारिक व्यवसाय की परंपरा यूं चलती ही जाती है |
उसका सपना अब बस नियमित मजदूरी है
दूसरों का घर बनाना ही उसकी मजबूरी है
कोई उसका नसीब हाथ देखकर नहीं बताता
वो सांवलापन, मायूस चेहरा, कालिक-पुते कपड़े
लाचारी की एक अनंत कहानी है |
मैं एक ऐसे भारत को ढूँढता हूँ ,
जहाँ कोई फकीर उस मनोज को भी रोके,
एक पांच रुपये का सिक्का मांगे और
उसकी हस्त-रेखाओं को निहारकर बोले -
"क्या किस्मत पायी है सेठ जी !"
लक्ष्मी, मीरा की एक लोती बेटी है,
उसके जन्म पर कोई मिठाई नहीं बँटी,
दस साल बीत गए, कोई जनम-दिवस न मनाया गया |
बाप तो भगवान है क्यूंकि लक्ष्मी अभी तक जिंदा है
जो जीवनदान देता है, वही तो सबसे नेक बन्दा है
कल लक्ष्मी की शादी है, वो पहली बार सजेगी
जाकर किसी कमरे की शोभा वो बनेगी
वो किसी को पुत्र दे, वो मन्नते यही करती है,
पुत्री तो एक श्राप है, वो जीते जी मरती है |
मैं एक ऐसे भारत को ढूँढता हूँ
जहाँ लक्ष्मी का शारीर, नींद की गोली से बड़कर हो,
वो जीतने को तेयार, उन आदमियों से लड़कर हो,
क़ाबलियत ही माध्यम हो, इस ऊँच-नीच के खेल का,
जहाँ एक गीत गूंजे - सपनो और आशाओं के मेल का |
मैं कटे हुए उन सुन्हेरे पंखों को ढूँढता हूँ |
मनोज के खोये बचपन को ढूँढता हूँ |
लक्ष्मी के उस चंचल मन को ढूँढता हूँ |
मैं सबके सपनो के भारत को ढूँढता हूँ |
वह पढना चाहता था पर आसपास सब कमाते थे,
पढाई तो खर्चा है, रोटी तो मेहनत से आती है
गरीब का बेटा गरीब, मजदूर का बेटा मजदूर ,
पारिवारिक व्यवसाय की परंपरा यूं चलती ही जाती है |
उसका सपना अब बस नियमित मजदूरी है
दूसरों का घर बनाना ही उसकी मजबूरी है
कोई उसका नसीब हाथ देखकर नहीं बताता
वो सांवलापन, मायूस चेहरा, कालिक-पुते कपड़े
लाचारी की एक अनंत कहानी है |
मैं एक ऐसे भारत को ढूँढता हूँ ,
जहाँ कोई फकीर उस मनोज को भी रोके,
एक पांच रुपये का सिक्का मांगे और
उसकी हस्त-रेखाओं को निहारकर बोले -
"क्या किस्मत पायी है सेठ जी !"
लक्ष्मी, मीरा की एक लोती बेटी है,
उसके जन्म पर कोई मिठाई नहीं बँटी,
दस साल बीत गए, कोई जनम-दिवस न मनाया गया |
बाप तो भगवान है क्यूंकि लक्ष्मी अभी तक जिंदा है
जो जीवनदान देता है, वही तो सबसे नेक बन्दा है
कल लक्ष्मी की शादी है, वो पहली बार सजेगी
जाकर किसी कमरे की शोभा वो बनेगी
वो किसी को पुत्र दे, वो मन्नते यही करती है,
पुत्री तो एक श्राप है, वो जीते जी मरती है |
मैं एक ऐसे भारत को ढूँढता हूँ
जहाँ लक्ष्मी का शारीर, नींद की गोली से बड़कर हो,
वो जीतने को तेयार, उन आदमियों से लड़कर हो,
क़ाबलियत ही माध्यम हो, इस ऊँच-नीच के खेल का,
जहाँ एक गीत गूंजे - सपनो और आशाओं के मेल का |
मैं कटे हुए उन सुन्हेरे पंखों को ढूँढता हूँ |
मनोज के खोये बचपन को ढूँढता हूँ |
लक्ष्मी के उस चंचल मन को ढूँढता हूँ |
मैं सबके सपनो के भारत को ढूँढता हूँ |
Subscribe to:
Posts (Atom)